नई दिल्ली (नेहा): संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं। इससे पहले सोमवार को संसद के इस सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगमा किया।
तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। हालांकि, हंगामा बढ़ता देख दो बार कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा। लेकिन जब इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका तो सत्र की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।