नई दिल्ली (नेहा): एप्पल की नई iPhone 17 सीरीज पिछले काफी समय से चर्चा में है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसकी कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में फोन नए कलर ऑप्शन और डिज़ाइन में दिख रहा है। अब इसकी कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है। वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज़ को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro MAX और iPhone 17 Air हैंडसेट शामिल होंगे। लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमतें कुछ इस प्रकार हो सकती हैं:
iPhone 17 (बेस मॉडल): ₹79,900 रुपये
iPhone 17 Pro: ₹1,45,000 रुपये
iPhone 17 Air: ₹90,000 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी iPhone 17 Air की संभावित कीमतें सामने आई हैं। जैसे अमेरिका में $899 और दुबई में AED 3,799। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन कीमतों की पुष्टि नहीं की है। सटीक कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के दौरान ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 सीरीज को 8-11 सितंबर, 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है। आमतौर पर कंपनी द्वारा सितंबर में ही नई सीरीज लॉन्च की जाती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 सीरीज को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इस बार कंपनी फोन के डिज़ाइन में भी बड़े बदलाव कर सकती है। खासकर प्रो मॉडल पर एप्पल का लोगो अलग जगह मिल सकता है और कैमरा मॉड्यूल को भी एक नया डिज़ाइन दिया जा सकता है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि एप्पल जल्द ही सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।