सहारनपुर (नेहा): नगर के निकटवर्ती गांव खेड़ा अफगान के निकट एक कार ने सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई अन्य पांच लोग घायल हो गए। बताया गया है कि रात्रि 11:00 बजे हरियाणा के जिला करनाल के आठ लोग इको कार में सवार हो कर हरिद्वार स्नान करने के लिए जा रहे थे। रात 12:00 के करीब जैसे ही अंबेहटा के याकूबपुर पुलिया के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही खड़ी एक खराब ट्रैक्टर ट्राली जिसमें खाद भरा हुआ था पीछे से टकरा गई। रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे नकुड सीओ एसएन वैभव पांडे, थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया।
भीषण हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ट्रॉली और गाड़ी की टक्कर की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए ग्रामीण कुछ समझ नहीं पाए बाद में चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। नकुड सीओ एस एन वैभव पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ईको वेन गाड़ी ने खेड़ा अफगान के निकट एक सड़क पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आकर टक्कर मारी है। हादसे में कार में सवार आठ लोगों में जिसमे तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई पांच लोग घायल है।
कार में सवार रिंकू पुत्र ओमप्रकाश (40), मोतीपाल पुत्र पन्ना (60), पृथ्वी पुत्र आशाराम (60) ग्राम कुलबेरी थाना कुनजुपुरा जिला करनाल हरियाणा की मौके पर ही मौत गई। जबकि काढ़ा पुत्र गिरबर (55), काका पुत्र प्रेमचंद (35), सुभाष पुत्र धनसिंह (40) रामचंदर पुत्र सुनेहरा (50), वोण्डा उर्फ़ रवि पुत्र बलराज (45) घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कार और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है।