नई दिल्ली (नेहा): सरकार का चाबुक उन ओटीटी ऐप पर चला है जिनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप था। उल्लू टीवी, देसीफ्लिक्स से लेकर एकता कपूर के ALTT (ऑल्ट बालाजी) तक ऐसे तमाम ऐप्स पर सरकार ने बैन लगा दिया है। इन सभी ऐप्स में सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू और इनवेस्टमेंट एकता कपूर की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाले ऐप का था। इसके बंद होने पर एकता कपूर की कंपनी को करीब 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने ओटीटी सब्सिडियरी एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट में 795 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया था। ये सब्सिडियरी ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT का स्वामित्व रखती है और साथ ही इसका संचालन भी करती है। इस सब्सिडियरी को पहले ALT बालाजी के नाम से जाना जाता था। साल 2017 में इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया था ताकि बालाजी टेलीफिल्म्स का विस्तार बिजनेस टू कन्ज्यूमर (B To C) सेगमेंट में किया जा सके।
इस सब्सिडियरी को 103 करोड़ रुपये का लोन भी दिया था। यानी एकता कपूर ने 898 करोड़ रुपये का खर्च किया था। इसी वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया था कि ऑल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट की वैल्यूएशन 1209 करोड़ रुपये हो गई थी। बता दें कि बालाजी टेलीफिल्म्स में एकता कपूर की हिस्सेदारी 18.16% और उनकी मां शोभा कपूर की हिस्सेदार 10.84% है। इसके अलावा, इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी 24.82 प्रतिशत स्टेक है।