हैदराबाद (नेहा): भारत की मेंस क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बिजी है, जहां वो 1-2 से पीछे हैं। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। वही दूसरी और वोमेंस टीम ने इंग्लैंड ने टी20 और वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशी दी थी। लेकिन इन सब के बीच एक बड़ी खबर शुक्रवार को सामने आई जब भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
कर्नाटका की दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये किया. उन्होंने लिखा, ‘एक छोटे शहर की लड़की जिसके बड़े सपने थे। कदुर में यह सब ऐसे ही शुरू हुआ। मैंने बल्ला उठाया, यह नहीं जानती थी कि यह मुझे कहां ले जाएगा। लेकिन मुझे पता था कि मुझे खेल से प्यार है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मुझे गलियों से लेकर सबसे बड़े स्टेडियमों तक, खामोश उम्मीदों से लेकर भारत की जर्सी पहनने तक, इतना आगे ले जाएगा।’
वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने संन्यास के पोस्ट में आगे लिखा, ‘क्रिकेट ने मुझे सिर्फ करियर से कहीं बढ़कर दिया। इसने मुझे एहसास दिलाया कि मैं कौन हूं। इसने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, कैसे गिरना है और कैसे खुद को साबित करना है। आज, पूरे दिल से, मैं इस अध्याय को विराम दे रही हूं।’
भारतीय महिला टीम में मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा ने 48 एकदिवसीय मैचों में 829 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 875 रन भी बनाए, जिनमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 2017/18 WBBL में होबार्ट हरिकेंस का भी प्रतिनिधित्व किया और महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 2024 सीजन में गुजरात जायंट्स (GG) के लिए खेलीं। बता दें कि वेदा उस भारतीय टीम का हिस्सा थीं जो 2017 महिला वनडे विश्व कप और 2020 महिला टी20 विश्व कप में उपविजेता रही थी। खेल से अलावा वेदा ने कोचिंग में हाथ आजमाया है और भारत के मैचों के साथ-साथ WPL में अंग्रेजी और कन्नड़ में कमेंट्री भी की है।