कांगो (नेहा): अफ्रीकी देश कांगो के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर आतंकियों ने कहर बरपाया है। रविवार देर रात कोमांडा इलाके में एक कैथोलिक चर्च पर हुए हमले में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हमला उस समय हुआ जब लोग चर्च परिसर में मौजूद थे।
रात करीब 1 बजे यह हमला किया गया। हमलावरों ने चर्च के अंदर और बाहर मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया, “अब तक 21 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। कई लोगों के शव जले हुए मिले हैं और हम अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।”
हमले के दौरान आतंकियों ने कई घर और दुकानें भी आग के हवाले कर दीं। सेना के मुताबिक, यह हमला इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े आतंकी संगठन अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) ने अंजाम दिया है। कांगो सेना के प्रवक्ता ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, हालांकि नागरिक संगठनों के मुताबिक मृतकों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है।