नई दिल्ली (नेहा): ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत के बाद अब पटरी पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी दौड़ती नजर आएगी। गुजरात के भावनगर में रविवार को एक कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर में शुरू होगी। हालांकि, यह किस रूट पर चलेगी इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। उन्होंने अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के भी जल्द शुरू होने की बात कही।
रेल मंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के रेलवे के नेटवर्क में शामिल होने से लोगों को रेल यात्रा का एक नया अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि वंदे स्लीपर, वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के जरिये रेलवे का पूरा स्वरूप बदलने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर साल करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। सरकार का लक्ष्य है कि रेल यात्रियों को यात्रा के साथ-साथ जीवन जीने का नया अनुभव और तरीका मिले।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बोगियों को बीईएमएल ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी की तकनीक से तैयार किया है। इस ट्रेन को विशेषतौर पर रात की लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कुल 16 कोच की होगी। इसमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी सेकेंड टियर, एसी थर्ड टियर के कोच होंगे। कुल 1,128 यात्रियों की क्षमता होगी। हर बर्थ पर रीडिंग लाइट और यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा होगी। सार्वजनिक उद्घोषणा की सुविधा के साथ विजुअल डिस्प्ले, सीटीसीवी कैमरे और डिजिटल सूचना पैनल भी होगा। दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।
रेल मंत्री ने यह भी कहा कि देश की पहली बुलेट ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू होगी। इस परियोजना पर काम तेज गति से जारी है। इसके शुरू होने से मुंबई से अहमदाबाद तक की यात्रा में मात्र दो घंटे सात मिनट लगेंगे। भावनगर टर्मिनस से अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।