नई दिल्ली (नेहा): मानसून का मौसम और भारी बारिश से पूरे देश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन देश के कई इलाकों में बदरा जमकर बरसेंगे।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में मानसूनी बारिश सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है। पिछले 24 घंटों में दोनों राज्यों में बारिश की वजह से करीब 7 लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर और उसके आसपास के पूर्वी भारत में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की आशंका है।