पटना (राघव): बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार कांवड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में दो कांवड़ियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बैरिया बस स्टैंड के पास की है। मरने वाले कांवड़ियों की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा कला गांव निवासी नीरज कुमार (20) और बबलू कुमार (23) के रूप में हुई है। घायल युवक भी इसी गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चारों युवक सावन में गंगाजल लेने बाइक से गायघाट गंगा घाट जा रहे थे, तभी बैरिया बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। अनान-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद आक्रोशित मृतकों के परिवार और स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और आगजनी कर मुआवजे की मांग की।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।