नई दिल्ली (नेहा): गुजरात ATS ने कर्नाटक के बेंगलुरु से शमा परवीन नामक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला को एक बड़े ऑपरेशन के बाद धर दबोचा गया है। ATS का दावा है कि अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) की महिला शाखा से शमा के लिंक मिले हैं। जांच में पता चला है कि शमा सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी, भारत विरोधी और पाकिस्तानी सेना के समर्थन में लगातार पोस्ट कर रही थी। फिलहाल ATS शमा से पूछताछ कर रही है।
एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के मुताबिक, शमा परवीन ने अपने सोशल अकाउंट्स के माध्यम से पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर से भारत में “गजवा-ए-हिंद” के तहत इस्लामी शासन लागू करने की खुलकर अपील की थी। उसने इमाम अब्दुल अजीज (लाल मस्जिद, लाहौर) के ऐसे बयान भी साझा किए, जिनमें सशस्त्र क्रांति और जिहाद के रास्ते भारत में सरकार गिराने की वकालत की गई थी। उसकी पोस्ट्स में भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाली और हिंसा के लिए प्रेरित करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था।