पूर्णिया (नेहा): सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही पूर्णिया सहित सीमांचल के अररिया व किशनगंज के लोग भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से पटना तक का सफर चंद घंटों में करेंगे। पटना जाना व आना लोगों के लिए सहज हो जाएगा। अभी इन जिलों के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए कटिहार जाना पड़ रहा है।
अब जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट वाया सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए पटना तक प्रस्तावित वंदे भारत एक्स्प्रेस के परिचालन के लिए रेल अधिकारियों को ऑपरेशनल फिजिबिलिटी की जांच का निर्देश दिया जा चुका है। यह जानकारी गुरुवार को बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने दी।
मंत्री लेशी सिंह ने आगे कहा कि वंदे भारत के परिचालन को लेकर मैंने रेल मंत्री को 19 फरवरी 2025 एवं 30 जुलाई 2025 को पुनः पत्र लिखकर अनुरोध किया था। फलस्वरूप छह अगस्त 2025 को रेल मंत्री के प्राप्त पत्र में बताया गया कि संबंधित अधिकारियों को ऑपरेशनल फिजिबिलिटी की जांच का निर्देश दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज और खगड़िया जैसे जिलों की जनता के लिए सपनों के सच होने की पहली सीढ़ी है।
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ एक आधुनिक रेल नहीं, बल्कि हर छात्र का आत्मबल है जो उच्च शिक्षा के लिए पटना जाना चाहते हैं। हर रोगी की उम्मीद है जिसे समुचित इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचना है। यह ट्रेन हर व्यवसायी की योजना है, जो राजधानी से जुड़कर व्यापार बढ़ाना चाहते हैं।
मंत्री ने कहा कि मैं आज पूर्णिया समेत पुराने कोसी अंचल की जनता की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार प्रकट करती हूं।