दौसा (नेहा): राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पांच परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर सिकंदरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर से आ रही कार को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों की मौत इलाज में देरी की वजह से हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं। हादसे ने न केवल ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आपातकालीन सेवाओं की लचर व्यवस्था को भी उजागर किया है।
हादसा शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे हुआ। कार सवार लोग जयपुर से परीक्षा दिलवाकर दौसा जिले के अपने गांव लौट रहे थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे। यादराम मीणा (36), मोनिका मीणा (18), अर्चना मीणा (20), वेदिका मीणा और मुकेश महावर (27)। सभी जयपुर के बस्सी स्थित निर्वाण कॉलेज से परीक्षा दिलवाकर अपने गांव भजेड़ा और खोहरी लौट रहे थे। सिकंदरा थाना इलाके में कैलाई-दुब्बी के पास लोहे के गार्डर से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया और सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई और उसकी बॉडी के पुर्जे सड़क पर बिखर गए।
टक्कर के बाद कार चालक यादराम मीणा और आगे की सीट पर बैठी मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे की सीट पर बैठे अर्चना, वेदिका और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को तुरंत दौसा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जयपुर के लिए रेफर किया गया।
तीनों घायलों को जयपुर ले जा रही एंबुलेंस जैसे ही घाट की गुणी टनल पहुंची, वहां जाम में फंस गई। जाम की वजह से एंबुलेंस को कई मिनटों तक इंतजार करना पड़ा। जब तक घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।