पटना (राघव): बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के 6 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन छह नेताओं में उपमुख्यमंत्री से लेकर सांसद और पूर्व मंत्री तक शामिल हैं। सम्राट चौधरी को अब Z+ श्रेणी के साथ-साथ ASL की सुरक्षा दी जाएगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।
इस संबंध में गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, यह नई सुरक्षा व्यवस्था का फैसला 1 अगस्त को बैठक में लिया गया है। सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाकर Z प्लस के साथ ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) की गई है। ASL सिक्योरिटी में केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ लोकल एजेंसीज के जुड़ने का प्रोटोकॉल है।
वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अब Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। इससे पहले इनकी सुरक्षा कम थी। इनके अलावा अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y+, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को Y और जदयू MLC व सतर्कता सलाहकार दल नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।