नई दिल्ली (राघव): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने लिया। 6 और 7 मई की रात में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।
सबसे खास बात रही कि इन नौ आतंकी शिविरों को नष्ट करने में भारत जवानों को महज कुछ मिनट का वक्त लगा। इस बीच रविवार को भारतीय वायु सेना की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों पर हमले की झलक दिखाई गई।
रविवार को भारतीय वायु सेना ने एक्स पर लगभग पांच मिनट का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो क्लिप में सबसे पहले अखबार में छपी 22 अप्रैल की पहलगाम हमले की खबर को दिखाया गया। जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। क्लिप में इसके बाद पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक को दिखाया गया। वीडियो में इसके बाद एक ब्लैक स्क्रीन पर ऑपरेशन सिंदूर लिखा दिखाया गया। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने सटीकता, गति और संकल्प के साथ जवाब दिया ये लिखा दिखाया गया।
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में नष्ट हो चुके आतंकी ठिकानों की क्लिप भी इस वीडियो में देखने को मिली।