महू (राघव): महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाटखेड़ी गांव के पास स्थित सेना की फायरिंग रेंज में रविवार को बम फटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय शरीफ खान, निवासी डोंगरगांव महू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम शरीफ खान बकरी चराने के लिए फायरिंग रेंज के जंगल की ओर गया था। इसी दौरान वहां बम फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत मध्यभारत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मृतक के शरीर पर कई गंभीर घाव थे। किशनगंज पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना अस्पताल से मिली। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बम वहां कैसे मौजूद था और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।