कानपुर (नेहा): जीटी रोड स्थित गुंजन टाकीज के सामने बने पीपलेश्वर हनुमान मंदिर की प्रतिमा को देर रात ईट से प्रहार कर तोड़ने का प्रयास किया गया। सुबह जब पुजारी राहुल पंडित पूजन के लिए पहुंचे तो मंदिर की प्रतिमा को सड़क के किनारे पड़ा हुआ देखा। पीपल के वृक्ष के नीचे पड़ी प्रतिमा के पास ही ईट भी पड़ा हुआ है, जिससे प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया गया है। अराजकों की ओर से प्रतिमा को तोड़ने की सूचना पर क्षेत्रीय और कई हिन्दू संगठन के लोग मंदिर के पास एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
क्षेत्रीय विजय ने बताया कि गुंजन टाकीज के सामने वर्षों से पीपल के वृक्ष के नीचे हनुमान महाराज की प्रतिमा स्थापित है, जिसका हर दिन विधिवत पूजन अर्चन पुजारी और क्षेत्रीय भक्त करते हैं। बड़ा मंगल और हनुमान जयंती पर मंदिर में विशाल पूजन का आयोजन किया जाता है। ऐसे में हजारों भक्तों की आस्था के केंद्र पीपलेश्वर हनुमान मंदिर की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया गया है। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। इसके साथ ही मंदिर के पास बनी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात एक बजे के बाद ऐसा किया गया होगा। जानकारी पर थाना कोतवाली की पुलिस पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों से बात कर रही है।