जबलपुर (नेहा): मध्य प्रदेश के जबलपुर में डकैतों ने एक बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। खितौला इलाके में एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 मिनट में करीब 15 करोड़ की लूट की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। 5 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लगभग 14 करोड़ रुपये के 14 किलो सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये की लूट हुई है। पुलिस ने 1 आरोपी का फोटो भी जारी कर दिया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए जबलपुर सहित आस-पास के जिलों के थानों में घेराबंदी की गई है।
हेलमेट पहनकर 3 बाइक से पहुंचे लुटेरों ने बंदूकों की नोंक पर इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में जमा करीब 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए और फरार हो गए। वारदात के बाद बैंक के अधिकारियों ने पुलिस थाने में सूचना दी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अफसर बैंक पहुंचे।
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हुई है। इसमें लुटेरे कर्मचारियों को डरा धमकाकर सोना और कैश बैग में भरकर बाहर निकलते दिख रहे हैं। इस दौरान बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी कहीं नजर नहीं आ रही, जो कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए 2 से 3 बाइक्स में 5 से 6 लुटेरे पहुंचे थे, जिन्होंने अपना चेहरा छिपाने के लिए हेलमेट लगाया था। वारदात की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की और जबलपुर के अलावा आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया है।