नई दिल्ली (नेहा): वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सड़क से लेकर संसद तक इंडिया गठबंधन के नेताओं का प्रदर्शन जारी है। सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अब वाराणसी में भी कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि – लोकसभा चुनाव में हुए फर्जी वोटिंग और इंडिया गठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपेगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता वाराणसी मुख्यालय पहुंचेंगे।
कांग्रेस नेता कहा, “हम राहुल गांधी की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। हमारे नेता ने संवैधानिक मूल्यों की बात को उठाया है। यह देश के नागरिकों के अधिकार से जुड़ा हुआ विषय है। इसलिए यह बात सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसीलिए आज हम सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता वाराणसी मुख्यालय पर अपनी बात रख रहें है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन करीब 11:30 बजे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता वाराणसी मुख्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान फर्जी वोटिंग आरोप औऱ इंडिया गठबंधन के सांसदों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही वाराणसी जिला प्रशासन को इस मामले में एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
गौरतलब है कि, “विपक्षी ‘INDIA’गठबंधन के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित “वोट चोरी” के विरोध में सोमवार (11 अगस्त, 2025) को संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च शुरू किया। अब वाराणसी में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हुंकार भरी है।