नई दिल्ली (राघव): भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने आगामी एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का विरोध किया है। उन्होंने ‘देश पहले’ के संदेश के साथ भारतीय टीम से पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार करने की जोरदार वकालत की है। उनका कहना है कि जब तक दोनों देशों के बीच तनाव खत्म नहीं हो जाता तब तक क्रिकेट जैसे मामले बहुत छोटे हैं।
हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” उन्होंने जवानों की शहादत को याद करते हुए कहा, “हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा है, जिसकी फैमिली कई बार उसे नहीं देख पाती, जो कई बार शहीद हो जाता है और घर वापस नहीं लौट पाता, उनकी कुर्बानी हम सबके लिए इतनी बड़ी है कि उसके सामने एक क्रिकेट मैच न खेलना बहुत छोटी बात है।”
उन्होंने सरकार के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक सीमा पर गोलीबारी और तनाव खत्म नहीं होता, क्रिकेट की कोई अहमियत नहीं है। उनके लिए देश हमेशा पहले आता है चाहे आप खिलाड़ी हों या कोई और। हरभजन सिंह ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि मीडिया को पाकिस्तान को बेवजह इतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए। जब देश ने पाकिस्तान का बहिष्कार कर रखा है, तो मीडिया को भी उन्हें दिखाने से बचना चाहिए। उन्होंने मीडिया से कहा कि उसे आग में घी डालने जैसा काम नहीं करना चाहिए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाओं को टीवी पर प्रसारित नहीं करना चाहिए।