नोएडा (नेहा): नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-10 की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर लगी, जिसे देखकर आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में सेक्टर-10 स्थित ए-7 एम पीवी टावर के तीसरे फ्लोर पर बने एक कॉमर्शियल ऑफिस में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और सीएफओ प्रदीप कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एडवांस मशीनों की मदद से दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगते ही समय रहते सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए। टावर के निचले फ्लोर पर फर्नीचर का शोरूम है, जबकि टॉप फ्लोर पर कई कॉमर्शियल ऑफिस हैं। ऑफिस में काम करने वाले शिवम्, और रमन चौहान के मुताबिक, आग एक ऑफिस में उस समय लगी जब एक कर्मचारी ने मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया था। शॉर्ट सर्किट होने से चार्जर में चिंगारी निकली, जिसने पास में रखे कागजों और अन्य सामान में भी आग लग गई, देखते ही देखते लपटें फैल गईं और पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया। नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि समय पर कंट्रोल रूम को सूचना मिलने और तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के कारण बड़ा हादसा टल गया।