पानीपत (राघव): हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, दूर-दराज के गांवों से आने वाले बच्चों को रोडवेज बस सेवा शुरू की है। इससे बच्चे आराम से स्कूल पहुंच सकेंगे और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। यह सुविधा उन बच्चों के लिए सुविधाजनक होगी, जो सड़कों और रास्तों की खराब हालत के बावजूद रोजाना दूर से आने-जाने पर मजबूर थे। उधर, सरकार की इस पहल से बच्चों के साथ उनके परिजनों के चेहरे पर भी मुस्कान आई है।
इन स्कूलों के लिए बस सेवा उपलब्ध:
इस सुविधा को लेकर बल्लभगढ़ बस स्टैंड के DI महेन्द्र राणा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा और सागरपुर गांव के सरकारी स्कूल के लिए हरियाणा रोडवेज की यह फ्री बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बस सुबह बच्चों को उनके गांव से स्कूल तक लेकर आती है और दोपहर को छुट्टी के बाद वापस सुरक्षित उनके गांव तक छोड़ देती है। बस स्टैंड के DI ने कहा कि इसके अलावा सुषमा स्वराज कॉलेज, दुधेला कॉलेज, के एल मेहता कॉलेज और एक लड़कियों के कॉलेज के लिए भी मुफ्त बस सेवा उपलब्ध है।
कुछ स्कूलों में शुरू हुई बस सेवाः खंड शिक्षा अधिकारी
वहीं, इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि बस सेवा की सुविधा अभी कुछ स्कूलों में शुरू हुई है। लेकिन जल्द ही इसे और स्कूलों में शुरू की जाएगी, ताकि हर बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा सके और पढ़ाई में कोई बाधा न आए।