नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में गुरुवार को भारी बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। आतिशी ने कहा “हंसराज सेठी मार्ग पर बरसात में पेड़ गिरने से आज एक पिता की मौत हो गई। जबकि बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। इस बरसात में भाजपा की नाकामी की वजह से कई दिल्ली वाले अपनी जान गवां चुके हैं। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को तुरंत प्रभाव से PWD मंत्री प्रवेश वर्मा जी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।”
आतिशी ने आगे कहा “भाजपा की 4 इंजन सरकार की नाकामी आज दिल्लीवालों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। दिल्ली में बारिश को लेकर कोई तैयारियां नहीं की गईं। इसी का परिणाम है कि बरसात में हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बाइक चालक की मृत्यु हो गई। लोगों की जान से खिलवाड़ के लिए, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए!” दरअसल, दिल्ली में बुधवार देर रात से शुरू हुई भारी बारिश गुरुवार सुबह तक लोगों के लिए मुसीबत बन गई। जगह-जगह जलभराव होने से नौकरी पेशा लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी बीच गुरुवार सुबह बाइक से जा रहे पिता-पुत्री पर अचानक एक पेड़ गिर गया। बताया जा रहा है कि इस पेड़ की चपेट में एक कार भी आई है। हालांकि कार में हादसे के समय कोई मौजूद नहीं था।