पुंछ (नेहा): पुंछ जिले में कल से जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है। बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसको देखते हुए DC पुंछ अशोक शर्मा, SSP पुंछ शफकत हुसैन, ASP पुंछ मोहन शर्मा और SHO पुंछ सचिन्दर सिंह ने पुलस्त्य नदी सहित कई क्षेत्रों का दोरा कर लोगों को नदी-नालों से दूर रहने के निर्देश दिए।
वहीं भारी बारिश को देखते हुए पुंछ से सुरनकोट के बीच यातायात को बंद किया गया है। पुलिस वाहनों से एनाउंसमैंट कर लोगों को सचेत किया जा रहा है ताकि कहीं किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।