मुंबई (राघव): आज बुधवार (14 अगस्त) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। MCX पर सोने की कीमत 1,00,273 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी 1,15,110 रुपए प्रति किग्रा पर है। विदेशी बाजारों में हाजिर सोना न्यूयॉर्क में 10.79 डॉलर यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 3,358.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज में जिंस शोध विभाग की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘हाजिर सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा। मौद्रिक नीति के भविष्य के बारे में और जानकारी के लिए कारोबारी अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक और खुदरा बिक्री के आंकड़ों के साथ-साथ फेडरल रिजर्व अधिकारियों के भाषणों का इंतजार कर रहे हैं।