बीकानेर (नेहा): राजस्थान के बीकानेर जिले से दिल दहला देने वाला और रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी 15 साल की मासूम बेटी को महज 5 लाख रुपये के लालच में बेच दिया और उसका निकाह 50 साल के एक शख्स से जबरन करवा दिया। यह सनसनीखेज घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र की है, जहां पिता और बेटे ने मिलकर नाबालिग की जिंदगी को सौदेबाजी का सामान बना डाला।
नाबालिग की मां ने बताया कि जब 50 साल के शख्स से बेटी के निकाह का प्रस्ताव आया, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। लेकिन पति और बेटे ने रुपये के लालच में उनकी एक न सुनी। मां ने अपनी शिकायत में खुलासा किया कि 6 अगस्त को पति, बेटा और कुछ अन्य लोग घर आए। उन्होंने बेटी को धमकाया और जबरन अपने साथ ले गए। मासूम को 6 से 8 अगस्त तक तीन दिन तक एक घर में बंधक बनाकर रखा गया।
9 अगस्त की रात को कहानी और भयावह मोड़ लेती है। मां के मुताबिक, बेटी को नशीला पेय पिलाकर घर लाया गया। रात 11 बजे मौलवी और कुछ लोग गाडिय़ों में सवार होकर आए और निकाह की रस्में शुरू कर दीं। मां और बेटी ने इसका पुरजोर विरोध किया, लेकिन पति और बेटे ने कहा, “5 लाख में सौदा हो चुका है, निकाह तो होगा ही।” इतना ही नहीं, मां को एक कमरे में जबरन बंद कर दिया गया। इसके बाद नाबालिग का निकाह उस 50 साल के शख्स से कर दिया गया।
निकाह के बाद जब 50 साल का वह शख्स नाबालिग के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा, तो मासूम की आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली। उसने किसी भी गलत हरकत का डटकर विरोध किया और मौका पाकर वहां से भाग निकली। रोते-बिलखते वह अपनी मां के पास पहुंची और सारी आपबीती सुनाई।
नाबालिग की मां ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पति, बेटे, 50 साल के उस शख्स और 8 अन्य लोगों के खिलाफ खाजूवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि 12 अगस्त को मिली शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता के बयान दर्ज किए जाएंगे और मामले की गहन जांच की जा रही है।