नई दिल्ली (नेहा): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र के विकास, सुरक्षा, तकनीकी आत्मनिर्भरता और युवाओं के भविष्य से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का यह महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है और हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को लेकर खास घोषणा की। उन्होंने बताया कि 1 लाख करोड़ रुपए की लागत के साथ ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ आज से लागू हो रही है. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी हासिल करने वाले युवाओं को 15000 रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे। यह पहला मौका है जब सरकार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं को पैसा देगी। पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर भी की बात:-
1. ऊर्जा आत्मनिर्भरता – पीएम मोदी ने बताया कि 11 साल में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ी, हाइड्रोपावर और ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश, 10 नए परमाणु रिएक्टर कार्यरत, 2047 तक न्यूक्लियर क्षमता 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य।
2. क्रिटिकल मिनरल मिशन – पीएम मोदी ने बताया कि रक्षा, तकनीक और चिकित्सा के लिए आवश्यक खनिजों में आत्मनिर्भरता के लिए 1,200 से अधिक स्थानों पर खोज जारी है।
3. भारत का अपना स्पेस स्टेशन – पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत का स्पेस स्टेशन होगा और मेड इन इंडिया जेट इंजन बनाने का आह्वान किया।