नई दिल्ली (नेहा): लखनऊ के रहने वाले और अंतरिक्ष पर जाकर तिरंगा फहराने वाले भारतीय गौरव शुभांशु शुक्ला वतन वापस लौट आए हैं। आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। शुभांशु ने Axiom 4 मिशन की तैयारी और सफलता के लिए एक साल से भी ज़्यादा का समय नासा में बिताया है।
शुभांशु शुक्ला दिल्ली में लगभग एक हफ्ते तक रहेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो सकती है। फिलहाल मुलाकात का समय तय नहीं हुआ है लेकिन 17 की शाम या 18 की सुबह मुलाकात संभव है। दिल्ली में रहने के दौरान वह 23 तारीख को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
25 अगस्त को वह अपने गृहनगर लखनऊ आएंगे जहां एयरपोर्ट से लेकर उनके स्कूल सीएमएस (सिटी मॉन्टेसरी स्कूल) तक उनका रोड शो होगा। स्कूल में उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।