मुंबई (नेहा): देश के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बंपर बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद पड़े हैं। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सोमवार को भी मुंबई में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर से बीएमसी के दावों की पोल खोलकर रख दी। पिछले 8 घंटों के दौरान शहर में 177 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद सड़कें तालाब बन गईं और लोग घरों में कैद हैं।
बेहिसाब बारिश का असर एअर सर्विस और ट्रैफिक पर भी देखने को मिला। कम विजिबिलिटी की वजह से कई उड़ानों को रद करना पड़ा तो लोकल ट्रेन भी देरी से चल रही हैं। इंडिगो ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि मुंबई में भारी बारिश की वजह से एअरपोर्ट तक पहुंचने वाले रास्तों पर पानी भर गया और ट्रैफिक धीमा हो गया। इसकी वजह से परिचालन संबंधी चुनौतियां पैदा हुई हैं, इसकी वजह से प्रस्थान और आगमन दोनों में देरी हो रही है। हमें इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
उधर, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी बारिश होने की अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भविष्य में सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि बहुत ही जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकला जाए। मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 अगस्त तक मुंबई में इसी तरह की बारिश होने का अंदाजा है। अब तक अलग-अलग घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।