नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब अपडेट सामने आया है कि इस फिल्म के सेट पर हड़कंप मच गया है। जब एक साथ 120 क्रू मेंबर खाना खाकर बीमार पड़ गए। आइए जानते हैं कि ऐसा किस वजह से हुआ और अब उनका स्वास्थ्य कैसा है?
डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की शूटिंग में रणवीर सिंह इन दिनों बिजी चल रहे हैं। इस बीच फिल्म के सेट से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि लद्दाख में चल रही फिल्म की शूटिंग में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, फिल्म यूनिट के करीब 120 क्रू मेंबर्स फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।
खाना खाने की वजह से बीमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेह स्थित फिल्म की शूटिंग लोकेशन से 100 से ज्यादा टीम के क्रू मेंबर्स को एसएनएस अस्पताल में लाया गया, जो गंभीर हालत में थे।