नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के स्कूल और पिछले लगातार तीन दिनों से मिल रही बम से उड़ाने की धमकियों ने पुलिस की मुश्किलों को बहुत बढ़ा दिया है। आज फिर दिल्ली में करीब 5 स्कूलों में धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पुलिस अन्य एजेंसियां स्कूलों में पहुँचकर तलाशी ले रही हैं।
बता दें कि ये धमकी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर समेत 5 स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग मौके पर पहुँचे; अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।