नई दिल्ली (नेहा): Jio ने अपने यूजर्स को एक और झटका दे दिया है। जहां एक तरह इन दिनों खबरें आ रही हैं कि जल्द ही रिचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं। वहीं, जियो एक के बाद एक अपने किफायती प्लान बंद करता जा रहा है। हाल ही में लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी जियो ने 1GB डेली डेटा वाले अपने एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान को बंद किया था। अब कंपनी ने एक और प्लान हटा दिया है। इस बार 1.5GB GB डेली डेटा वाले प्लान को बंद किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पहले 1GB डेली डेटा वाले सबसे सस्ते प्लान को हटाया था। अब यह प्लान जो बंद किया गया है, वह 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है और इसकी वैलेडिटी 84 दिन है। इसका मतलब है कि अब 1.5GB डेली डेटा के लिए लोगों को पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे।
आइये, इस प्लान के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं। Jio ने 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब बंद कर दिया है।जी हां, अगर आप इस प्लान के साथ रिचार्ज करते थे तो अब आपको हर रोज 1.5GB डेटा पाने के लिए अधिक पैसे देने होंगे। प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री एसएमएस मिलते थे। इसके अलावा, प्लान JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता था। इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिन थी।
बता दें कि जियो का यह प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है। अब 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान की लिस्ट में यह नहीं मिलेगा। अगर आप हर रोज 1.5GB डेली डेटा लंबी वैलेडिटी के साथ चाहते हैं तो अब आपको 889 रुपये देने होंगे। कम दिनों के लिए यूजर्स 666 रुपये से भी रिचार्ज करा सकते हैं। हालांकि, अब लोगों को अधिक डेटा के लिए पहले से ज्यादा रुपये देने होंगे।
889 रुपये वाला प्लान 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है। प्लान में JioSaavn Pro और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। वहीं, 666 वाले प्लान में यूजर्स को 70 दिनों के लिए हर रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। इसमें JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। हालांकि, इनके अलावा भी कंपनी के 1.5GB डेली डेटा वाले कई प्लान आते हैं। जियो के बाद एयरटेल और वोडाफोन आईडिया भी ऐसा कुछ कर सकता है।