नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लापरवाही से गाड़ी चलाना एक की मौत का कारण बन गया। साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के सरिता विहार थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर मंगलवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार भिड़ गई। इस दर्दनाक हादसे में कार ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान सतबीर सिंह यादव (35) के रूप में हुई है।
दुर्घटना के वक्त गाड़ी चला रहे दिव्यांशु जुनेजा और उसके दोस्त राजीव शर्मा को मामूली चोट आई है। दिव्यांशु हाल ही में दुबई से लौटे थे। घटना के समय गाड़ी वही चला रहे थे। सतबीर पेशे से ड्राइवर थे। वह दिव्यांशु के यहां कार ड्राइवर की नौकरी करते थे। सरिता विहार पुलिस ने दिव्यांशु के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।