नई दिल्ली (नेहा): ऑस्ट्रिया में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया है। यहां एक 29 साल का कैदी सुर्खियों में बना हुआ है। लगभग 300 किलो वजनी इस कैदी की देखरेख के लिए यहां की सरकार को एक औसत कैदी के रखरखाव से 10 गुना ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। इस मामले ने ऑस्ट्रिया में एक नई बहस छेड़ दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों ड्रग्स तस्करी जैसे गंभीर अपराध करने वाले इस कैदी पर सरकार टैक्सपेयर्स के पैसे को पानी की तरह बहा रही है, जबकि आम लोगों को इलाज मिलने में महीनों लग जाते हैं।
न्यायिक सूत्रों के हवाले से खुलासा किया गया कि इस भारी भरकम कैदी पर ऑस्ट्रिया सरकार को प्रति दिन करीब 1,800 यूरो (1.8 लाख रुपये से अधिक) खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि आम कैदी के रखरखाव पर सिर्फ 180 यूरो (यानी 18,000 रुपये से ज्यादा) का खर्च आता है। कैदी को पहले वियना की जोसेफस्टाट जेल में रखा गया था, लेकिन अत्यधिक वजन होने के कारण उसका बिस्तर टूट गया, जिसके बाद उसे कोर्न्यूबर्ग जेल में शिफ्ट करना पड़ा। बताया जाता है कि इस कैदी की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को देखते हुए जेल में खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए एक लोहे की खाट बनवाई गई है। वहीं, 24 घंटे देखभाल के लिए नर्सों को रखा गया है।