गुरुग्राम (नेहा): गुरुग्राम में अगले सप्ताह से शहर में अवैध रूप से बने 500 बहुमंजिला भवनों को तोड़ने का अभियान शुरू हो जाएगा। गुरुग्राम नगर निगम ने इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया है। योजना के तहत पहले चरण में चारों जोन से 20 अवैध इमारतों को गिराया जाएगा। तीन साल में ऐसा पहली बार है, जब निगम द्वारा बड़ी संख्या में इमारतों को तोड़ने की तैयारी की जा रही हो।
बीते तीन वर्षों में निगम की तरफ से अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ नोटिस जारी कर दिए जाते थे। लेकिन अब निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने चारों जोन की एन्फोर्समेंट टीम को अवैध निर्माणों के लिए लिस्ट बनाने के निर्देश दिए है, जिन पर इसी सप्ताह कार्रवाई की जाएगी। शहर में लोग किराये के लालच में बहुमंजिला इमारतों का निर्माण गलत तरीके से कर रहे हैं।
अवैध निर्माण के खिलाफ निगम आयुक्त ने यह निर्देश दिए हैं कि ऐसे भवनों की सील करने की बजाय सीधे तोड़ा जाए. ताकि अवैध निर्माण को जड़ से खत्म किया जा सके। आपको बता दें कि निगम ने सभी जोन ( जोन 1, 2, 3 और 4) से पांच-पांच अवैध इमारतों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसके बाद ही अवैध 500 भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।