यरुशलम (नेहा): गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी पर कब्जे का इजरायल का अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार-बुधवार रात इजरायली सेना के टैंक गोलाबारी करते हुए गाजा सिटी की सीमा में दाखिल हो गए और उनकी मार से फलस्तीनियों के खाली पड़े घर ध्वस्त होने शुरू हो गए। कई स्थानों पर सेना का हमास से सीधा मुकाबला हो रहा है।
इजरायली सेना की गीवाती ब्रिगेड और हमास लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई की सूचना है। इजरायली सेना ने हमास लड़ाकों की टुकड़ी को भारी नुकसान पहुंचाते हुए फलस्तीनी संगठन के शस्त्रागार को नष्ट कर दिया है