नई दिल्ली (नेहा): बिहार समेत देश के कई राज्यों के लिए रेलवे से बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्रीय कैबिनेट ने 12,328 करोड़ रुपए की लागत से चार नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन प्रोजेक्ट्स से लोगों को कनेक्टिविटी आसान होगी। लॉजिस्टिक खर्च कम होगा और रेलवे की तेल आयात पर निर्भरता भी घटेगी।
इन परियोजनाओं के तहत करीब 3,108 गांवों को जोड़ा जाएगा। इससे 47.34 लाख की आबादी को सीधा फायदा पहुंचेगा। इन राज्यों में कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम शामिल हैं। बिहार के लिए इसमें खास योजना भागलपुर से जमालपुर तक तीसरी रेलवे लाइन है।
भागलपुर-जमालपुर सेक्शन (Bhagalpur-Jamalpur Section) पर 53 किमी लंबी यह तीसरी लाइन 1,156 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा होगा। इसके बाद भागलपुर और आसपास के लोगों की ट्रेन यात्रा और आसान हो जाएगी। यहां ट्रेनों की लेट-लतीफी कम होगी और माल ढुलाई की क्षमता भी बढ़ेगी।