नई दिल्ली (नेहा): दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में खेल रहे थे, लेकिन हाल ही में अश्विन ने अचानक एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आईपीएल से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा था, लेकिन उनके लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं अब आर अश्विन ने अपने आईपीएल संन्यास पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर उन्होंने क्यों रिटायरमेंट लेने का फैसला किया?
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने संन्यास को लेकर बातचीत करते हुए कहा मैं सोच रहा था कि क्या मैं अगले साल आईपीएल खेल पाऊंगा। 3 महीने का आईपीएल मेरे लिए थोड़ा ज्यादा है और ये थका देने वाला है। यही एक वजह है जो मैं एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को देखकर दंग रह जाता हूं। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है आपके लिए आईपीएल खेलने का मौका भी कम होता जाता है।
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अब आर अश्विन के विदेशी लीग में खेलने की अटकलें लगाई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन इंग्लैंड की द हंड्रेड और SA20 लीग में खेल सकते हैं, हालांकि इसको लेकर अभी तक अश्विन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इसके अलावा फ्यूचर में अश्विन ने कोचिंग करने के भी संकेत दिए हैं।
आर अश्विन ने आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए 221 मैच खेले थे। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 187 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 833 रन भी बनाए थे। जिसमें 1 अर्धशतक भा शामिल रहा। इससे पहले अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चौथे मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।