नई दिल्ली (नेहा): आपने अब तक इंसानों का आधार कार्ड देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी डॉगी का आधार कार्ड देखा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डबरा में एक कुत्ते का आधार कार्ड बना दिया गया है जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस कार्ड को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
वायरल हो रहे आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते का नाम, उसके पिता का नाम लिखा हुआ है। इतना ही नहीं उसकी जन्मतिथि भी मेंशन की गई है। कुत्ते का पता नगर पालिका के वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल का दिखाया गया है। वहीं आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल, पिता का नाम कैलाश जैसवाल, वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश लिखा है।
आधार कार्ड में डॉगी की जन्म तिथि भी 25/12/2010 लिखी हुई है. तो वहीं आधार कार्ड का नंबर भी 070001051580 डाला गया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुत्ते का आधार कार्ड वायरल होने से शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी देखने को मिल रही हैं।