नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत की बड़ी खबर है। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने यूनिवर्सिटी स्पेशल बस सेवा को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। शुरुआत में 25 विशेष बसों को राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से दिल्ली विश्वविद्यालय और प्रमुख कॉलेजों के लिए उतारा गया है। ये सभी बसें प्रतिदिन दो फेरे करेंगी। जो सुबह 7:00 से 8:45 बजे के बीच कॉलेज और यूनिवर्सिटी की ओर और दोपहर 3:00 बजे से वापसी की दिशा में चलेंगी।
इन बसों को 1 से 25 तक रूट संख्या दी गई है और प्रत्येक रूट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दिल्ली के अधिकतम क्षेत्रों को विश्वविद्यालय परिसरों से जोड़ा जा सके। डीटीसी के अधिकारियों के अनुसार, इन बसों की टाइमिंग और रूट की जानकारी पहले से ही सार्वजनिक की जा चुकी है ताकि छात्र आसानी से इनका लाभ मिल सकें।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पांच दिन पहले इस सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया और बसों को हरी झंडी दिखाई। पहले ही दिन से इन बसों को छात्रों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लंबे समय के बाद शुरू हुई यह सेवा छात्रों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है।
इन यू-स्पेशल बसों की एक खासियत यह है कि इनमें कम्युनिटी रेडियो सिस्टम भी लगाया गया है, जहां छात्र अपनी पसंद के गीतों और शैक्षणिक कार्यक्रमों की फरमाइश कर सकते हैं। यह कदम न केवल यात्रा को मनोरंजक बनाएगा, बल्कि छात्रों के बीच संवाद और जागरूकता बढ़ाने का भी काम करेगा।
डीटीसी का अगला लक्ष्य इन बसों की संख्या को और बढ़ाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ मिल सके। फिलहाल ये बसें नरेला, नजफगढ़, शाहदरा, द्वारका, सीआर पार्क, रोहिणी, वसंत कुंज, मयूर विहार जैसे क्षेत्रों से विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों जैसे श्रीराम, हिंदू, रामजस, दौलत राम, अदिति महाविद्यालय आदि तक सेवाएं दे रही हैं।