नई दिल्ली (नेहा): शुगर कंपनियों के शेयरों में आज 2 सितंबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछल गए। यह उछाल सरकार के एक फैसले के बाद आया है, जिसमें गन्ने के रस, चीनी सिरप और शीरे से एथेनॉल उत्पादन पर लगी लिमिट को साल 2025-26 के लिए हटा दिया गया है। सरकार ने इससे पहले मौजूदा मार्केटिंग ईयर में गन्ने के रस, सिरप और सभी तरह के शीरे से एथेनॉल उत्पादन पर रोक लगा रखी थी।
इसकी वजह गन्ने की सप्लाई में कमी बताया गया था। हालांकि 1 नवंबर से शुरू हो रहे नए एथेनॉल सप्लाई ईयर में शुगर मिलें और डिस्टिलरी बिना किसी क्वांटिटेटिव पाबंदी के एथेनॉल का उत्पादन कर सकेंगी। कंज्यूमर्स अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्ट्री ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि विभाग समय-समय पर एथेनॉल के लिए होने वाले शुगर डायवर्जन की समीक्षा करता रहेगा ताकि घरेलू बाजार में चीनी की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।