नई दिल्ली (नेहा): सिनेमा से एक बेहत दुखद खबर आ रही है। अक्षय कुमार के को-स्टार और जाने माने एक्टर आशीष वारंग का निधन हो गया। आशीष को सूर्यवंशी, दृश्यम और मलदानी जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है। उनके निधन का असली कारण अभी पता नहीं है लेकिन इस खबर ने उनके दोस्तों और फैंस को जरूर शॉक में डाल दिया है। एक्टर ने ज्यादातर साइड रोल और सपोर्टिंग किरदार ही निभाए हैं।
एक्टर को सबसे ज्यादा लाइमलाइट रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी से मिली थी। इस मूवी में उनके साथ अक्षय कुमार और कटरीना कैफ नजर आए थे। इसके अलावा अजय देवगन और तब्बू के साथ वो दृश्यम और रानी मुखर्जी के साथ मर्दानी में भी नजर आए। एक छोटे किरदार के बावजूद वो दर्शकों के दिल में जगह बनाने और लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहे।