सुलतानपुर (नेहा): शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने तीनों घायल हो गए हैं। वहीं, तीन अन्य मौके भाग निकले, जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। लंभुआ कोतवाली पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से तीन बदमाश जौनपुर की ओर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं।
इस पर सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम के नेतृत्व में लंभुआ कोतवाल संदीप राय व चांदा के अशोक सिंह सक्रिय हुए। बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान लंभुआ कोतवाली के मुरली नहर के पास बदमाशों ने खुद को घिरते देख पुलिस टीम पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें बोलेरो पर सवार बदमाश भागने लगे। उनमें तीन पैर में गोली लगने से मौके पर पकड़ लिए गए।