सिवनी (नेहा): मध्य प्रदेश के सिवनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत में टहलने गई 13 साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला। सहेली किसी तरह जान बचाकर भागी, लेकिन अवनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है, बल्कि एक बार फिर देशभर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक और प्रशासन की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका अवनी अपनी सहेली के साथ खेतों की ओर गई थी। इसी दौरान वहां अचानक आवारा कुत्तों का झुंड आ धमका और दोनों बच्चियों पर हमला कर दिया। सहेली किसी तरह भागकर गांव पहुंची और बच्ची के माता-पिता को इस हमले की जानकारी दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कुत्तों ने अवनी को बुरी तरह से नोच डाला था और उसने वहीं दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी संतोष पांडे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रशासन को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है।