मुंबई (नेहा): टीवी के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन अक्सर दोनों को धर्म को लेकर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में ऐसा मामला फिर से देखने को मिला, जब अली गोनी, जैस्मिन और निया शर्मा के साथ अंकिता लोखंडे के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। दरबार में बप्पा का जयकारा न लगाने पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, जैस्मिन और निया ने जहां “गणपति बप्पा मोरया” के नारे लगाए, वहीं अली चुप रहे। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात को नोट किया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। लगातार नफरत फैलने के बाद अली ने एक इंटरव्यू में इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और कहा- “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा। जो लोग मुझे जानते हैं, वो जानते हैं कि मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं। मेरे दिल में हर धर्म के लिए प्यार है। अगर मुझे एक्टिंग करनी होती तो मैं वहीं सबके साथ नारे लगा देता। लेकिन मेरे दिमाग में ऐसा कुछ आया ही नहीं।”