नई दिल्ली (नेहा): भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए मतदान लगभग पूरा हो चुका है. शाम 4 बजे तक 98% से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी। 768 में से 762 वोट पड़ चुके थे. बीजेडी, बीआरएस और अकाली दल के तटस्थ रहने से बीजेपी को झटका लगा है। इस चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के कैंडिडेंट बी। सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। ऐसे में अब सबकी नजरें उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर टिकी है। मतदान खत्म होने के बाद शाम 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और साफ हो जाएगा देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचकर सबसे पहले वोट डाला। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित तमाम सांसदों ने भी बारी-बारी पहुंचकर मतदान किए। दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटकर बात कह दी। कांग्रेस के तमाम नेता जहां अपने उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं थरूर ने साफ कहा कि ‘एनडीए के वोट हमसे ज्यादा हैं।’