नई दिल्ली (नेहा): घरेलू कमोडिटी बाजार में आज सोना की कीमतों में गिरावट आई है, जबकि चांदी के भाव में उछाल दर्ज किया गया है। गोल्ड के रेट में यह गिरावट अमेरिका-भारत के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदों की वजह से आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 3 अक्टूबर की कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला सोना 108744 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कामकाज के लिए खुला, जबकि मंगलवार को 109033 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। यानी, 289 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।
वहीं, चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर की कॉन्ट्रैक्टर एक्सपायरी वाली चांदी 124926 रुपये प्रति किलो के लेवल पर ट्रेडिंग के लिए खुली, जबकि बीते कल 124461 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। यानी, चांदी के भाव में 465 रुपये का उछाल आया है।
आज देश में 24 कैरेट (999 फाइन) सोना 109480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 106850 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। वहीं, बुलियन मार्केट में सिल्वर 124770 रुपये प्रति किलो के रेट से बेची जा रही है।