साहिबाबाद (नेहा): गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में रेल पटरी पर दौड़ते वक्त एक ट्रेन में आग लग गई। वहीं, स्पेशल ट्रेन में आग लगने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से पूर्णिया (बिहार) जा रही स्पेशल ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगी है।वहीं, मौके पहुंचे कर्मचारियों ने गाजियाबाद में ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।