पटियाला(नेहा) : पंजाब के पटियाला जिले के गांव चहल के नजदीक एक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तकरीबन सात लोग जख्मी हुए है। इसके बाद जख्मी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।थाना भादसों के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है और इस हादसे में किसी को भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।
अस्पताल में दाखिल जख्मियों ने बताया कि बस में 100 से अधिक सवारियां थी जबकि बस की क्षमता 52 यात्रियों की है। हादसे की वजह बस का पट्टे का टूटना बताया जा रहा है। घटना के अनुसार पीआरटीसी की यह बस वीरवार सुबह 8:00 बजे अमलोह से पटियाला की तरफ जा रही थी और बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी। गांव चहल के नजदीक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई थी।


 
			
 
                                 
                              
		 
		 
		 
		