नई दिल्ली (नेहा): जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां सिर्फ 7 महीने की मासूम बच्ची की चॉकलेट के कारण मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना बीड तहसील के काटवटवाड़ी गांव की है। मृतक बच्ची का नाम आरोही आनंद खोड़ बताया जा रहा है। परिवार के लिए यह दिन कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। जानकारी के मुताबिक, घर में खेलते-खेलते मासूम आरोही ने ज़मीन पर गिरी चॉकलेट का टुकड़ा मुंह में डाल लिया, लेकिन चॉकलेट गले में फंस गई और बच्ची की सांसें थम गईं।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, मगर डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि इलाज शुरू होने से पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी। चॉकलेट जो बच्चों के लिए खुशी का प्रतीक मानी जाती है, वही आज सात महीने की इस नन्ही जान के लिए काल साबित हुई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा फैल गया है।