जालंधर (नेहा): थाना पतारा की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दोस्त और उसके इटली मे बैठे मामा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव कोटली थान सिंह के रहने वाले चरणजीत ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके ही दोस्त चरणजीत सिंह उर्फ जग्गू और उसके मामा ने उसे इटली भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित जग्गू ने बताया कि उसके चाचा मेजर सिंह पहले से इटली में रहते हैं और वह भी अपने दूसरे चाचा प्रीतम सिंह के माध्यम से विदेश जाएगा। इसी भरोसे में शिकायतकर्ता ने 3,06,000 रुपये जग्गू के बैंक खाते में जमा करवाए और इसके अलावा 10 लाख रुपये नकद दिए।
कुल मिलाकर 13,06,000 रुपये आरोपित को सौंप दिए। शिकायत में कहा गया है कि यह पूरा पैसा आरोपित जग्गू ने अपने मामा मेजर सिंह को दे दिया। लेकिन न तो शिकायतकर्ता को वीजा दिलवाया गया और न ही उसके पैसे वापस लौटाए गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और थाना पतारा में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ ठगी और विश्वासघात का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर पैसे वापस दिलवाए जाएं।